
एसी की खरीद पर डिस्काउंट
पिछले कुछ दिनों से पूरे भारत में मानसून आ गया है और जमकर बारिश हो रही है। बारिश के दौरान हवा में नमी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से पंखा और कूलर सही से काम नहीं करते हैं। ऐसे में इस मौसम में उमस भर गर्मी से बचने के लिए एसी की जरूरत होती है। अगर, आप भी अपने घर में नया एसी लगाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई नई सेल में आप LG, Samsung, Voltas, Daikin जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट एसी 50 प्रतिशत तक सस्ते में मिल रहे हैं।
Voltas 1.5 Ton Split AC
वोल्टास के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी महज 34,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर 46% तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा एसी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Daikin 1.5 Ton AC
एसी और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Diakin के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी को आप 37,490 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इस एसी की खरीद पर 35% तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और 48 डिग्री के तापमान पर भी काम करता है।
Samsung 1.5 Ton Split AC
सैमसंग का यह स्प्लिट एसी 35,490 रुपये की कीमत में आता है। यह एसी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस एसी की खरीद पर भी आपको 37 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
LG 1.5 Ton Split AC
इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी का 1.5 टन कैपिसिटी वाला स्प्लिट एसी 36,490 रुपये में मिल रहा है। यह एसी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 6-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। यह स्प्लिट एसी डुअल AI इन्वर्टर पर काम करता है। साथ ही, इसमें इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलेगा। इसकी खरीद पर 53% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Midea 1.5 Ton Split AC
भारतीय होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी का 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी महज 32,490 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर 47% तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एसी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 4-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग AI टेक्नोलॉजी दी गई है।
यह भी पढ़ें –
10,000 रुपये सस्ते हुए OnePlus के ये दो लेटेस्ट फोन, Amazon Prime Day सेल में ऑफर्स की बारिश

Comments are closed.