बलौदाबाजार: सहकारी बैंकों में भीड़, बाजार में दिखने लगी रौनक।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार किसानों को न्याय योजना के तहत धान के बोनस की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। बलौदाबाजार जिले में 1 लाख 75 हजार 456 किसानों को 109 करोड़ 60 लाख 36 हजार रुपए मिले। छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक हरतालिका तीज के पहले मिले इन पैसों से बाजार में रौनक दिखने लगी है।दूसरी किस्त मिलने का जितना इंतजार किसान कर रहे थे उससे कहीं अधिक व्यापारी करते रहें। अप्रैल में शादी-विवाह का सीजन खत्म होने के बाद सुस्त पडे बाजार में अब हलचल देखी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि किसानों ने सारा पैसा खेती-किसानी में लगा दिया था एैसे में किसानों के पास रकम का अभाव थे जो धान के बोनस की दूसरी किस्त मिलने से दूर हो गई है। बोनस की दूसरी किस्त खाते में बैकों में भीड़ लग गई।सराफा में 3 से 4 करोड़ के कारोबार की उम्मीदतीस से पहले सोने और चांदी की कीमतें स्थित है। शहर के सराफा व्यापारी अनिल सोनी ने बताया कि पिछले त्योहारों के दौरान सोना 46 हजार रुपए के करीब था जो अब 52 हजार के करीब है। जिले में बोनस के रुपयों से सराफा व्यवसाय उछलेगा, इस तीज पर 3 से 4 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार की उम्मीद है।2500 रुपए समर्थन मूल्य का फायदाराज्य सरकार की ओर से किए वादा व घोषणा अनुसार किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का भुगतान किया जाना है। जिसमें किसानों को समर्थन मूल्य रेट के बाद बाकी के बकाया पैसों को प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में दिया जा रहा है। 20 अगस्त को दिया गया पैसा न्याय योजना की दूसरी किस्त के तहत दिया गया है। दूसरी किस्त के तहत बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 75 हजार 456 किसानों को लगभग 109 करोड़ रुपए से अधिक मिला है।राजिम शाखा के 2 हजार किसानों को 2 करोड बंट चुकेकिसानों के खाते में बोनस का पैसा आते ही मोबाइल से जैसे ही उनके खाते में पैसे आने की जानकारी हुई, उसके बाद किसान अपने खेतों में खाद, दवाई इत्यादि खरीदने के लिए राशि आहरण कराने सीधे बैंक पहुंच रहे है। राजीव गांधी न्याय योजना की दूसरी किस्त की राशि लेने किसानों की लाइन बैंक खुलने के आधे घंटे पहले याने कि सुबह 10:00 बजे से ही लग रही है।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा राजिम में 8893 किसानों को 50141445 रुपए वितरण किया जाना है। 20 अगस्त से दूसरी किस्त का वितरण प्रारंभ किया गया है। पैसा वितरण हेतु बैंक में दो काउंटर खोले गए हैं। किसानों की शिकायत है कि काउंटर में कैशियर द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार किया जाता है और राशि वितरण में भी भेदभाव किया जा रहा है। अभी तक तकरीबन 2,000 से अधिक किसानों को दो करोड़ रुपए बांटा जा चुका है।

Comments are closed.