चूरू: शहर में कई जगह सड़कों पर पानी भरने से दरिया बन गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।चूरू में रविवार को सुबह लगातार दूसरे दिन तेज बारिश हुई। लगातार बारिश से इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार अल सुबह ही आसमान में घने काले बादल छा गए और करीब 6 बजे बारिश होने लगी। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इस दौरान शहर में कई जगहों पर सड़क पर पानी जमा हो गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह 8.30 बजे तक 9.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले में पिछले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 10 से 13 डिग्री की गिरावट देखी गई है।कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश हुई है, जिसने किसानों को राहत पहुंचाई है। दो दिनों की बारिश में इतना पानी बरसा है, जो खेतों की बुवाई के लिए काफी है। आसमान में बादल छाए रहने से पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग के चूरू जिले सहित कई जिलों में बारिश के साथ ही 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बनी हुई है।

Comments are closed.