10 फ्लॉप के बाद खुला अक्षय कुमार की किस्मत का ताला, ‘स्काई फोर्स’ ने तीन दिन में ही की छप्परफाड़ कमाई
वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। ये 2025 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म के साथ ही साल की पहली बड़ी रिलीज है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में इसे दर्शक देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही अच्छी कमाई कर डाली है। आंकड़ों को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि अब लगता है अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत जागने वाली है। 10 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार दो साल बाद कोई सफल फिल्म देने की कगार पर पहुंचते दिख रहे हैं। फिलहाल फिल्म ने तीन दिनों में कितनी कमाई की है, इस पर एक नजर डालते हैं।
तीन दिन में हुई कमाई
सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई संतोषजनक ही थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म दूसरे दिन 22 करोड़ कमा के लगभग दोगुनी कमाई कर ली। तीसरे दिन यानी रविवार और गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने देशभर में 61.75 करोड़ रुपये कमा लिए। पहले दो दिनों की तुलना में तीसरे दिन फिल्म को काफी अधिक दर्शक मिले। अब फिल्म के सामने मंडे टेस्ट है। अगर फिल्म आने वाले हफ्ते में भी ठीक-ठाक कमाई करती रही तो 10 दिनों के भीतर ही अपना बजट निकाल लेगी।
फिल्म का बजट
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये है। फिल्म के वीएफएक्स बनाने में इसकी लागत काफी बढ़ गई। फिलहाल अभी मंजिल से फिल्म काफी दूर है, लेकिन अगर इसी रफ्तार से कमाई होती रही तो उम्मीद है कि जल्द अक्षय कुमार के खाते में साल 2025 की पहली सफल फिल्म आ जाएगी। बीते 2 सालों में अक्षय कुमार ने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं। उनकी 11 फिल्मों में से 1 ही सफल रही थी। ऐसे में ये फिल्म उनकी किस्मत बदल सकती है।
ऐसे हैं फिल्म में किरदार
बता दें, फिल्म की कहानी रियल लाइफ घटना पर आधारित है। भारतीय वायुसेना के अधिकारी के रूप में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं। निम्रत कौर और सारा अली खान ने वायुसेना अधिकारी की पत्नी के किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना के जाबाज अफसरों को सलामी है।

Comments are closed.