Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने सिनेमाघरों में गदर काट रखा है.
Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने सिनेमाघरों में गदर काट रखा है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था और ये उत्साह फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रूप में बाहर आ रहा है. साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने के बाद ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में लगातार तहलका मचाए हुए है. फिल्म ने महज़ 4 दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा आसनी से पार कर लिया है और अगर ये कमाई इसी तरह चलती रही तो फिल्म अगले दो से तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
कैसा है हर दिन का कलेक्शन… कार्तिक और कियारा की फिल्म 20 मई को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 14.11 करोड़ा का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपए कमाए. रिलीज़ के दो दिन बाद रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इज़ाफा हुआ और फिल्म ने करीब तीन गुना कलेक्शन करते हुए 23.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया .वहीं चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 10.75 करोड़ा का बिजनेस करते हुए चार दिन में 66.71 करोड़ा रुपए कमा लिए हैं.
#BhoolBhulaiyaa2 passes the make-or-break Monday Test… Collects in double digits – the second *#Hindi film* to hit double digits on *Day 4* in 2022… Eyes ₹ 88 cr [+/-] in Week 1… Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr, Mon 10.75 cr. Total: ₹ 66.71 cr. #India biz. pic.twitter.com/2PJ4H5ls44— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2022
…लेकिन कश्मीर फाइल्स से पीछेफिल्म पर्दे पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक. रिलीज़ होने के बाद पहले सोमवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 15.05 करोड़ का बिजनेस किया था. जब्कि ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले सोमवार को 10.75 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 8.19 करोड़ का बिजनेस किया था.
अपनी ही फिल्मों को पछाड़ा…तरण आदर्श की मानें तो कार्तिक ने अपनी ही कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. साल 2019 में रिलीज़ हुई कार्तिक की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने पहले वीकेंड 35.94 करोड़ा का बिजनेस किया था. ‘लुका छुप्पी’ ने 32.13 करोड़ का बिजनेस किया था. 2020 में रिलीज़ हुई ‘लव आज कल’ ने 28.51 करोड़ा का बिजनेस किया था. वहीं 2018 में रिलीज़ हुई ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ ने 26.57 करोड़ का बिजनेस किया था.

Comments are closed.