अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में 100 फीट रोड पर हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी चरणदीप सिंह बब्बा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने वह पिस्टल भी रिकवर कर ली, जिससे उसने फायरिंग की थी। पुलिस आरोपी बब्बा को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले सकती है। वहीं इस घटना में घायल ऋषि की हालत स्थिर है और मारे गए युवक का आज पोस्टमार्टम करवाया दिया गया।गौरतलब है कि 100 फीट रोड पर शनिवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी और उनके सामने ही पार्षद पुत्र बब्बा ने चार गोलियां दाग दी, जिनमें दो युवक घायल हो गए। बब्बा की एक गोली राजा के सिर और दूसरी टांग पर लगी। एक गोली मिस होने के बाद चौथी गोली घटनास्थल पर मौजूद कार मैकेनिक ऋषि को लग गई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां राजा की मौत हो गई। वहीं ऋषि की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।चरणदीप सिंह बब्बा।पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपाराजा का शव मोर्चरी में रखवाया गया और रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के हवाले कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने घटना की फुटेज को आधार बनाकर और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर बब्बा के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। आज बब्बा को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।कांग्रेस को छोड़ AAP की थी जॉइनबब्बा अमृतसर की 45 नंबर वार्ड की पार्षद दलबीर कौर का बेटा है। पिछला चुनाव दलबीर कौर ने कांग्रेस के साथ लड़ा था। दलबीर कौर व बब्बा दोनों ही नवजोत सिंह सिद्धू के काफी करीबी माने जाते रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने व सिद्धू की प्रधानगी जाने के बाद दलबीर कौर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।

Comments are closed.