केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 100 कानूनों में बदलाव किए जाने का ऐलान किया है। सरकार ने बताया कि 100 कानून में से दंड के रूप में जेल जाने का प्रावधान हटाया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार इन 100 कानूनों में संशोधन करने वाली है। हालांकि, अभी सरकार ने बजट में ये नहीं बताया है कि किन कानूनों में से दंड के रूप में जेल जाने का प्रावधान को हटाया जाएगा।
राज्यों के साथ मिलकर पर्यटन स्थल को बढ़ाया
वहीं, दूसरी ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार राज्यों के साथ मिलकर शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों का विकास करेगी और ‘होमस्टे’ (ठहरने के लिए घर जैसा स्थान) के लिए मुद्रा ऋण भी उपलब्ध कराएगी।
भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर खास ध्यान
देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और सरकार उन स्थानों पर विशेष ध्यान देगी जो भगवान बुद्ध से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं, उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े हैं।
पश्चिमी कोसी नहर के लिए प्रदान की जाएगी वित्तीय सहायता
साल 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर भूमि लाभान्वित होगी।

Comments are closed.