100 Primary Schools Will Become Schools Of Happiness Says Punjab Education Minister Harjot Bains – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब के स्कूल।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अगले दो साल में सूबे के 100 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल ऑफ हैप्पीनेस में अपग्रेड किया जाएगा। इनमें लुधियाना जिले के भी पांच स्कूल होंगे। जहां बच्चों की संख्या अधिक होगी और जगह होगी, उन्हीं स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। वहां बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ माहौल भी बेहतर मिलेगा और यहां पर उम्दा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। यह बात पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कही।
इसके अलावा कॉलेजों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए भी सरकार प्रयासरत है। शीघ्र ही 646 प्रोफेसर्स की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा सात हजार प्राइमरी, छह हजार ईटीटी अध्यापकों और छह हजार मास्टर कैडर की भी भर्ती की जाएगी।
बैंस बुधवार को लुधियाना में मेरिटोरियस स्कूल के समर कोचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे थे। बैंस ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ स्कूलों को अपग्रेड करने का काम भी कर रही है ताकि निजी स्कूलों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करा कर बच्चों को इन स्कूलों में शिक्षा के लिए आकर्षित किया जा सके।
इसके अलावा 15 अगस्त तक 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा, अभी 14 स्कूल ऑफ एमिनेंस चल रहे हैं। सरकार के प्रयासों के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अध्यापकों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर करी कोचिंग दिलाई जा रही है। प्रिंसिपल के बाद अब स्कूल हेड एवं स्टॉफ के डेलिगेशन को फिनलैंड भेजा जाएगा।

Comments are closed.