मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने शनिवार रात जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नवागत एसपी अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई पहली कांबिंग गश्त में कटनी पुलिस ने 109 आरोपियों को पकड़ा। कार्रवाई की शुरुआत कोतवाली थाने से हुई और रातभर जिले के तमाम थानों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इस अभियान में पुलिस ने 75 गिरफ्तारी वारंट और 34 स्थायी वारंट तामिल किए गए। साथ ही, जिले के 126 बदमाशों और निगरानीशुदा अपराधियों की गतिविधियों की भी जांच की गई। अपराध नियंत्रण की इस मुहिम में पुलिस की कई टीमें सड़कों पर उतरीं। एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में 23 वाहन चालकों को पकड़ा गया और न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, अवैध शराब कारोबारियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। 19 आरोपियों को शराब बेचते पकड़ा गया, जिसमें माधवनगर थाना क्षेत्र से 7 पेटी अवैध शराब जब्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- लोन के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी, मंडला पुलिस ने शातिर ठग को पकड़ा
कांबिंग गश्त अभियान में कटनी जिले के सभी थानों की पुलिस ने कुल 67 गुंडा बदमाशों और 59 निगरानी बदमाशों को चेक किया, जिससे साफ है कि जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का इरादा नवागत पुलिस कप्तान साफ कर चुके हैं। एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में ऐसे ऑपरेशन लगातार चलते रहेंगे ताकि जिले में अपराधियों में खौफ और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Comments are closed.