10th Class Student Committed Suicide By Hanging Himself In Hostel In Mainpuri – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के बाद विद्यालय में मौजूद शिक्षक छात्र को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के परिजन को सूचना दी गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक कहीं नजर नहीं आए। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरावली रोड स्थित डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकंडरी एजुकेशनल एकेडमी के हॉस्टल की है।
मामला औंछा थाना क्षेत्र के नगला देवी गांव की है। गांव निवासी रामप्रसाद का पुत्र शिवम (15) शहर में कुरावली रोड स्थित किरन सौजिया स्कूल में इस वर्ष 10वीं का छात्र था। छुट्टियों में वह हॉस्टल से अपने गांव चला गया था। एक जुलाई को स्कूल खुलने के बाद सुबह हॉस्टल लौट कर आया।

Comments are closed.