
पानी में डूबे किशोर के बारे में जानकारी देते परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल के गांव डबरी के पास नहर पर नहाने गए तीन दोस्तों में एक 16 वर्षीय छात्र डूब की डूब कर मौत हो गई। हालांकि उसके दो साथी सुरक्षित हैं। तीनों दोस्त स्कूल से बंक मारकर नहर पर नहाने के लिए गए थे। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया और नहर में छात्र की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक छात्र नहीं मिला।
शांति नगर निवासी जोगिंद्र ने बताया कि उसका बेटा केशव प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। वह सुबह स्कूल गया था और 150 रुपये भी ले गया था। जब दोपहर को वह घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने बेटे की तलाश की तो पता चला कि वह स्कूल गया ही नहीं है। उसके दोस्तों ने बताया कि वह नहर पर नहाने गया है। उसके साथ उसकी कक्षा के दो विद्यार्थी भी हैं। वह बाइक पर सवार होकर पहले कर्ण लेक पर गए थे फिर वह डबरी नहर में नहाने के लिए चले गए। वहां तीनों नहर में नहाने के लिए उतर गए। नहाते समय केशव गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस दौरान दो अन्य विद्यार्थी नहर से बाहर आ गए। केशव परिवार में इकलौता था।
डबरी नहर में एक छात्र के डूबने की जानकारी मिली है। गोताखोरों की मदद से नहर में उसकी तलाश की जा रही है।
-राजपाल सदर थाना प्रभारी करनाल।

Comments are closed.