10th Class Student Kidnapped After Intoxicating Him, Threw Him In The Forest Near Doon And Escaped – Roorkee News
10वीं कक्षा में पढ़ रहे ई-रिक्शा चालक के बेटे को बेहोश कर कार सवारों ने अपहरण कर लिया। पकड़े जाने के डर से कार सवार छात्र को देहरादून के पास जंगल में फेंककर फरार हो गए। होश में आने पर छात्र पैदल चलकर कई किलोमीटर दूर देहरादून स्थित रिश्तेदार के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। रिश्तेदारों की सूचना पर परिजन बच्चे को देहरादून से लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
