जैसलमेर। नाचना मोर्चरी के बाहर पुलिस व बालक के परिजन।जैसलमेर के नाचना इलाके के दिधु गांव से बुधवार को घर से गायब हुए 11 वर्षीय बालक का शव बरसाती गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने बच्चे के साथ कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। परिजनों ने नाचना पुलिस को सूचना दी। नाचना पुलिस ने मौके पर पहुंच बालक के शव को कब्जे में लेकर नाचना मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान परिजनों ने गांव के दो युवकों पर बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने का संदेह जताया। जिस पर नाचना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं नाचना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी।देर रात पानी के गड्ढे में मिला शव11 साल के मासूम बालक के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा बुधवार दोपहर बाद 2 बजे घर से खाना खाकर बच्चों के साथ खेलने के निकला था, जो शाम तक वापस नहीं आने पर परिवार वालों ने उसको तलाश किया। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लड़कों ने बताया कि वो 2 लड़के उसको गांव से बाहर खेलने के लिए ले गए। जिस पर उन्होंने दोनों लड़कों से जब इस बारे में पूछताछ कि तो उन्होंने मना किया। नाचना थाना पुलिस को सूचना देकर घरवाले लड़के की तलाश में लग गए।रात को करीब 2 बजे गांव की उत्तर दिशा में किसी कम्पनी के पहले किए हुए काम के दौरान खोदे गए फाउंडेशन के गहरे खड्डों में तलाश की मगर कोई सुराग नहीं चला। खड्डे गहरे होने से गोताखोर को बुलाकर तलाश करवायी गई तो खड्डे में कचरे के नीचे लाश दिखाई दी। जिस पर हमने पुलिस मौका पर बुलाई जिन्होंने मौका मुआयना किया। उन्होंने उन दोनों लड़कों पर कुकर्म कर हत्या की आशंका जाताई। नाचना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा होने होगा। इस दौरान नाचना थाना पुलिस घटनास्थल का दौरा कर जांच पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.