11 Kanha And 17 Radha Were Born In Mathura On Janmashtami Happiness Prevailed In Family – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोमवार सरकारी एवं निजी अस्पतालों में जन्मे बच्चों को लेकर परिवार में खुशिया छा गईं। जन्माष्टमी के दिन बच्चों ने कान्हा और राधा के रूप में जन्म लिया। बच्चों के परिजनों भी इसे भगवान की की कृपा प्रसाद मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के विशेष पर्व पर हुए बच्चों के नाम भी भगवान कृष्ण के नाम पर ही रखेंगे।
जनपद के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 17 बच्चों ने कान्हा के रूप में और 11 बच्चियों ने राधा के रूप में जन्म लिया है। महिला जिला अस्पताल में छह बच्चे और चार बच्चियों ने जन्म लिया है। इनमें से एक बच्चे की मां पूनम अपने कान्हा को लेकर बेहतर खुश हैं। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर उनकी कृपा से ही बच्चे ने जन्म लिया है। इसलिए बच्चे का नाम भी उनके नाम पर केशव रखेंगी।

Comments are closed.