दिल्ली में हर दिन 1,100 टन प्लास्टिक कचरा, रोकने की मुहिम शुरू
Trending Videos
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और उप-महापौर जय भगवान यादव ने युवाओं से जुड़ने को कहा
डीटीयू से शुरू किया सार्वजनिक स्थानों को प्लास्टिक मुक्त करें जागरूकता अभियान
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली में हर दिन 1,100 टन प्लास्टिक कचरा पैदा हो रहा है। इससे दिल्ली के पर्यावरण की सेहत बिगड़ रही है और निगम को इसका निस्तारण करने में मुश्किल हो रही है। प्लास्टिक कचरे को रोकने के लिए बुधवार को रोहिणी के दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्थानों को प्लास्टिक मुक्त करें जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और उप-महापौर जय भगवान यादव ने युवाओं से इस मुहिम में शामिल होकर दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए ठोस शुरुआत करने की अपील की।
दिल्ली से प्लास्टिक कचरा समाप्त करने के लिए एमसीडी ने पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, युवा मामले, खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के साथ जागरूकता अभियान शुरू किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया, दिल्ली रोज 11,000 टन कचरा पैदा करती है, जिसमें 1,100 टन प्लास्टिक होता है। उन्होंने एमसीडी की तारीफ करते हुए कहा, 858 टन प्लास्टिक को पुनर्चक्रण या ऊर्जा में बदलते हैं। उन्होंने युवाओं, दिल्लीवासियों, निवासी कल्याण समितियों और गैर-सरकारी संगठनों से इसमें साथ देने को कहा। यहां मेरा युवा भारत मंच भी लॉन्च किया गया, इससे युवाओं को जुड़ने की मुहिम शुरू की गई। डॉ रूबी माखिजा ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और इसके काम करने के तरीके बताए। उन्होंने स्टूडेंट बनाम प्लास्टिक टूलकिट की जानकारी दी। 100 डेज टू बीट प्लास्टिक नाम से एक शॉर्ट वीडियो स्टोरी दिखाकर युवाओं को प्लास्टिक कचरे को समाप्त करने की सामूहिक जिम्मेदारी बताई गई। एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र यादव, एलडी मेघवाल, रोहिणी व नरेला जोन के उपायुक्त भी मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्लास्टिक पुनर्चक्रित मेला, विकल्प दुकान, ‘प्लास्टिक-मुक्त युवा योद्धा’ टी-शर्ट बांटे गए। छात्रों ने प्लास्टिक कचरे को घटाने के लिए इसका उपयोग बंद करने की शपथ ली।
Comments are closed.