118 Posts Increased In Junior Assistant Recruitment In Up Now Recruitment Will Be Done On 3284 Posts – Amar Ujala Hindi News Live

online work
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विस्तार
उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों के लिए चल रही कनिष्ठ सहायक भर्ती में 118 पद और शामिल हो गए हैं। इस तरह अब भर्ती प्रक्रिया 3284 पदों के सापेक्ष होगी। हाल ही में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसमें से 464 पद भी बढ़ाए थे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को ही समाप्त हुई है जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई है।
Comments are closed.