जैसलमेर। देर रात तक आग में सुलगती झाड़िया।जैसलमेर के तेजपाला और बड्डा गांव के बीच झाड़ियों में लगी भीषण आग को 2 दमकल ने करीब 12 घंटों की अथक मेहनत के बाद बुझाया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया मगर आग से करीब 1 किमी एरिया में उगी झाड़िया जलकर राख हो गई। सिविल डिफेंस और नगर परिषद की दमकलों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिविल डिफेंस के फायरमैन जितेंद्र सिंह ने बताया कि तेजपाला और बड्डा गांव के बीच लंबे एरिया में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई। आग खेतों के पास उगी झाड़ियों में लगी थी। आग लगने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस और नगरपरिषद की दमकल मौके पर रवाना हुई। शाम को आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। मगर तेज हवा और सूखी झाड़ियों की वजह से आग तेज फैलती गई। मौके पर दो दमकलों और फायरमैन ने रात भर कड़ी मशक्कत की। मंगलवार अल सुबह करीब 12 घंटों की अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।2 दमकल ने 12 घंटे की मेहनतसिविल डिफेंस के फायरमैन जितेंद्र सिंह बे बताया कि आग की खबर पर पहले नगरपरिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर गई। लेकिन आग बहुत तेज और भीषण होने की वजह से सिविल डिफेंस को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर आग बहुत भीषण थी साथ ही तेज हवा की वजह से आग लगातार बढ़ती जा रही थी। हम पानी खत्म होने पर पानी भरवाते तब तक दूसरी दमकल आग बुझाती। इस तरह करीब 12 घंटे की अथक मेहनत के बाद मंगलवार अल सुबह आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में ड्राइवर भीम सिंह, फायरमैन जितेंद्र सिंह, देवी सिंह, सुरेंद्र सिंह, नगरपरिषद के अलादीन खान, हसन खान और सुरेश कुमार ने आग बुझाने में अपना अहम रोल निभाया।
यह भी पढ़ें
5788100cookie-check12 घंटों की मेहनत के बाद 2 दमकल ने आग को बुझाया, 1 किमी में झाड़िया जलकर राख
Comments are closed.