12 केंद्रों पर 3263 ने दी परीक्षा, घड़ी से लेकर जूते चप्पल तक उतारने पड़े बाहर मध्यप्रदेश By Rehnews LTD On Jun 19, 2022 रायसेन: रायसेन समेत मप्र के कई जिलों में रविवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा वन राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। जिले में 3263 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया 12 सेंटरों पर हुई परीक्षा में काफी कड़ाई बरती गई। छात्रों को जूते-चप्पल तक बाहर उतारकर भीतर जाना पड़ा।3263 छात्र छात्राओं में से लगभग 1023 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। दो चरणों मे आयोजित की गई परीक्षा का पहला चरण सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक चला। वहीं, दूसरा चरण दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक चला। यह भी पढ़ें Mahakumbh Stampede Ravi Remained Trapped In The Stampede For… Jan 29, 2025 शुरू हुए थे बेमेल गठबंधन से, अब मुर्दा और बाप के नाम तक… Jul 7, 2022 Like0 Dislike0 5980600cookie-check12 केंद्रों पर 3263 ने दी परीक्षा, घड़ी से लेकर जूते चप्पल तक उतारने पड़े बाहरyes
Comments are closed.