छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली है। घटना नैला उप थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी रीना कुजूर के मुताबिक 12 साल का बेटा अनुभव शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह उसके घर के सभी सदस्य काम पर निकल गए थे। लेकिन जब घर के लोग वापस लौटे तो सबसे पहले मासूम फांसी के फंदे पर लटके हुए दादी ने देखा तो सदमे में आ गई। कुछ ही देर में जब घर के सभी सदस्य मौके पर पहुंच गए। आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, और फिर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
नैला पुलिस के अलावा एएसपी अनिल सोनी भी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं, इसलिए पुलिस उनका बयान नहीं ले पाई। छोटे से बच्चे ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नैला उपथाना प्रभारी रीना कुजूर ने कहा कि बच्चे के दोस्तों और स्कूल में भी बातचीत की जाएगी, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Comments are closed.