12 साल से एक्टर संग लिवइन रिलेशनशिप में एक्ट्रेस, 1 बेटे का पिता है 18 साल बड़ा बॉयफ्रेंड, नहीं की शादी

मुग्धा गोडसे।
बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं, जो सालों से रिलेशनशिप में हैं, साथ रहते हैं और एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन इन स्टार्स ने अब तक शादी नहीं की है। इन्हीं कपल्स में से एक मुग्धा गोडसे और राहुल देव भी हैं। कपल ने अक्तूबर 2015 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था, तभी से इनके फैंस इनकी शादी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन कपल ने अब तक शादी नहीं की है। मुग्धा गोडसे सालों से राहुल देव के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही हैं, लेकिन शादी को लेकर फैसला नहीं किया है। इनके रिलेशनशिप को 12 साल हो चुके हैं।
12 साल से रिलेशनशिप में हैं मुग्धा गोडसे-राहुल देव
मुग्धा और राहुल अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी लव-डवी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कपल ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए दिखे। तस्वीर में दोनों एक बेंच पर बैठे हैं और एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए मुग्धा ने बताया कि उनके रिलेशनशिप को 12 साल हो गए हैं।
फैंस ने दी बधाई
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव के साथ ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ’12 साल… (कौन गिन रहा है)’ इसी के साथ उन्होंने एनिवर्सरी, लव और कपल गोल्स जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए हैं। दोनों की इस तस्वीर पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई ने कमेंट करते हुए दोनों को बधाई दी। एक यूजर ने लिखा- ‘हैप्पी एनिवर्सरी।’ एक ने लिखा- ‘बहुत खूबसूरत, आप दोनों को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं।’ एक ने लिखा- ‘मैं जब 18 साल का था, आप दोनों को फैशन आईकॉन के तौर पर देखता था। बहुत-बहुत मुबारक, आप दोनों को साथ देखकर बहुत अच्छा लगता है।’
2013 में शुरू हुई थी लव स्टोरी
बता दें, राहुल देव और मुग्धा गोडसे 2013 से लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अब तक शादी का ऐलान नहीं किया था। अपनी पत्नी रीना देव के निधन के बाद, राहुल को मुग्धा से प्यार हो गया। कपल ने खुले तौर पर कहा है कि उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है। मुग्धा गोडसे राहुल देव के बेटे आरव के साथ भी जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

Comments are closed.