रोहतक उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार।हरियाणा के जिला रोहतक के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 25 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिले के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 4 कांस्य पदक जीते हैं। इनमें से वीर खटकड़ ने एक स्वर्ण पदक सहित चार मेडल हासिल किए।रोहतक उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला के खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि जिलावासियों के लिए यह बेहद खुशी का पल है। रोहतक के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा एक बार फिर मनवाया है। जिले के वीर खटकड़ ने 50 मीटर स्विमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 100 मीटर फ्री स्टाइल व 4X100 फ्री स्टाइल में भी रजत पदक तथा 4X100 रिले इवेंट में भी कांस्य पदक अपने नाम किया।जिले के 12 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडलएथलेटिक्स के शॉटपुट इवेंट में श्याम, बैडमिंटन सिंगल्स इवेंट में उन्नति हुड्डा, गीतिका ने बाक्सिंग 48 किलो भारवर्ग, आशीष ने 102 किलो वेटलिफ्टिंग, 55 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में सूरज, 92 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में साहिल, 46 किलो फ्री स्टाइल कुश्ती में तन्नु मलिक, 61 किलो फ्री स्टाइल में सविता, 69 किलो फ्री स्टाइल में किरण हुड्डा, 51 किलो ग्रीको रोमन में रोनित शर्मा और 60 किलो ग्रीको रोमन में अंकित, वीर खटकड़ ने 50 मीटर स्विमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।रजत और कांस्य पदक विजेता ने भी बढ़ाया मानवीर खटकड़ ने 100 मीटर फ्री स्टाइल और 4X100 फ्रीस्टाइल में रजत जीता। वहीं, आयुष ढाका ने रिले, बाक्सिंग 52 किलो वर्ग में नीरू, जूडो 66 किलो वर्ग में गर्वित हुड्डा, कबड्डी टीम इवेंट में हितेश, सुहाना सैनी ने टेबल टेनिस डबल्स, संजना ने वेटलिफ्टिंग, 55 किलो फ्री स्टाइल में सुरेंद्र ने रजत पदक हासिल किया। वहीं 53 किलोग्राम फ्री स्टाइल में आरती ने कांस्य पदक, दीपांशु ने योगा प्रतियोगिता में कांस्य पदक, अंकित ने 60 किलोग्राम वर्ग में थंग-ता प्रतियोगिता में कांस्य पदक, वीर खटकड़ ने 4X100 मैडले इवेंट में भी कांस्य पदक जीता है

Comments are closed.