120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म, अब रिमोट एरिया में भी कर पाएंगे कॉल, DoT ने शुरू की नई सर्विस

दूरसंचार विभाग इंट्रा सर्किल रोमिंग
DoT यानी दूरसंचार विभाग देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब आप देश के किसी भी रिमोट एरिया में चले जाएंगे तो भी आपको मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। चाहे आप किसी भी किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम क्यों न इस्तेमाल करते हों, आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत नहीं आएगी। दूरसंचार विभाग ने रिमोट एरिया के लिए इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) शुरू की है, जिसके जरिए मोबाइल यूजर्स को किसी भी रिमोट एरिया में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
क्या है ICR?
आपने नेशनल और इंटरनेशनल रोमिंग के बारे में सुना होगा। देश में एक टेलीकॉम सर्किल का सिम दूसरे टेलीकॉम सर्किल में इस्तेमाल करने को नेशनल रोमिंग कहते हैं। पहले रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल के लिए चार्ज देना पड़ता था। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अब फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मुहैया करा रही हैं।
वहीं, इंटरनेशनल रोमिंग में यूजर अपने मोबाइल नंबर पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, SMS और डेटा की सुविधा देश से बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस एक्टिवेट करना पड़ता है, जो चार्जेबल होता है।
इंट्रा सर्किल रोमिंग का मतलब है एक ही टेलीकॉम सर्किल में एक मोबाइल ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल करने वाला यूजर दूसरे मोबाइल ऑपरेटर के नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप किसी ऐसे रिमोट एरिया में हैं जहां केवल Jio का नेटवर्क आता है और आपके पास BSNL का सिम कार्ड है, तो आप जियो के मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
डिजिटल भारत निधि फंडेड टावर्स से मिलेगी सुविधा
दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है। हालांकि, यह सुविधा केवल डिजिटल भारत निधि द्वारा लगाए गए मोबाइल टावर से ली जा सकेगी।
किसी भी आपातकाल की स्थिति में टेलीकॉम ऑपरेटर्स यूजर्स के लिए फ्री इंट्रा सर्किल रोमिंग उपलब्ध कराते हैं। पिछले दिनों उड़ीसा में आए चक्रवात के दौरान टेलीकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने इंट्रा सर्किल रोमिंग ऑन कर दिया था। इसके तहत लोग किसी भी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सेवाएं ले पा रहे थे।
यह भी पढ़ें – Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes फ्री में दिला रहे Gun Skins समेत कई धांसू आइटम
