राजसमन्द: राजनगर पुलिस ने शनिवार को कपड़ा चोर गिरोह की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। राजनगर पुलिस थानाधिकारी डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 15 जुलाई को प्रार्थी कौशल्या कुमावत निवासी हाथीनाडा कांकरोली ने रिपार्ट दर्ज कराई की।रिपोर्ट में बताया गया कि जलचक्की पर उनकी कपडे़ की दुकान में उनकी पुत्री अकेली थी इस दौरान कपडे़ देखने के बहाने तीन महिलाएं दुकान में आईं व 13 जोड़ी सलवार सूट के कपडे़ चुरा कर ले गई। इस दौरान एक महिला दुकान के बाहर खड़ी रही।रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लिया और टीमें बनाकर तलाश कर पर इस मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को डिटेन कर पूछताछ करने पर उन्होंने कपडे़ चुराने की बात कबूल की जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।जिसमें शान्तादेवी कालबेलिया, सोवन उर्फ सोवनी देवी कालबेलिया, भूरी उर्फ गंगा देवी कालबेलिया, सीता कालबेलिया सभी निवासी कालबेलिया बस्ती पूर्बिया कॉलोनी 80 फिट रोड मल्ला तलाई उदयपुर है। पुलिस की पूछताल में ओर जगहों पर भी चोरी की बात कबूल की है।
यह भी पढ़ें
6851800cookie-check13 सलवार सूट का कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा
Comments are closed.