13 Students Sent To Jail On Charges Of Attempting To Burn Manu Smriti Assault And Spreading Hysteria – Amar Ujala Hindi News Live

मनु स्मृति का विरोध करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बीएचयू कैंपस में मनु स्मृति जलाने के प्रयास, सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में लंका थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज कर लिया। मामले में गिरफ्तार 13 छात्र-छात्राओं को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 10 छात्रों की गिरफ्तारी पहले की गई थी। तीन छात्राओं की गिरफ्तारी बाद में हुई है। आरोपियों से पूछताछ करने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम भी लंका थाने पहुंची है। एटीएस की टीम आरोपी छात्र-छात्राओं का अर्बन नक्सलियों से कनेक्शन खंगाल रही है।

Comments are closed.