बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए पूरे देश में लोकप्रिय हैं। अपने काम को लेकर गंभीर और स्वभाव से काफी शांत कटरीना आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। साल 1983 में आज ही के दिन हॉन्गकॉन्ग में जन्मी कटरीना एक ब्रिटिश मॉडल और मशहूर अभिनेत्री हैं। वर्तमान में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक कटरीना आज भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से हैं। बीते साल ही शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री इस साल शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर वह अपने पति अभिनेता विक्की कौशल के साथ मालदीव गई हुई हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी कटरीना की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कुछ खास नहीं थी। फिल्म ‘बूम’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कटरीना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, शुरुआत में मिली नाकामी से कटरीना ने हार नहीं मानी और आज अपने दम पर वह इंडस्ट्री का हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। विदेशी मूल की होने की वजह से कटरीना को हिंदी बोलने में काफी परेशानी होती है। यह कारण है कि शुरुआत में कटरीना की फिल्मों में उनकी आवाज को डब किया जाता था।
यह भी पढ़ें
6829600cookie-check14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करने लगी थीं कटरीना
Comments are closed.