145 Monkeys Died In Fci Warehouse In Hathras Officer Buried Them All By Digging A Pit – Amar Ujala Hindi News Live
एफसीआई अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों ने गेहूं को घुन और अन्य कीड़े लगने से बचाने के लिए नौ नवंबर को एल्यूमिनियम फॉस्फाइड लगाया था। इसे लगाने के बाद गोदाम में रखे गेहूं को पैकिंग से ढक दिया गया था। सात दिन तक इसका असर रहता है, बंदरों ने तीन दिन के भीतर ही पैकिंग फाड़ दी थी।


Comments are closed.