अडानी विल्मर ने एक लीटर के फाॅर्चयून रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल की कीमत 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।पिछले कुछ महीने से खाद्य तेल की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रखा था। लेकिन अब एक बार फिर कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में अडानी-विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है।अडानी विल्मर ने एक लीटर के फाॅर्चयून रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल की कीमत 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। वहीं, कंपनी की तरफ से शनिवार को जारी बयान में कहा गया था कि एक लीटर के सरसो के तेल की कीमत भी अब 205 रुपये की जगह 195 रुपये ही रहेगी। इसके अलावा हैदराबाद की कंपनी Gemini Edible and Fats ने एक लीटर वाले सनफ्लावर के तेल के पैकेट के दाम को 15 रुपये घटा दिया है। कंपनी आगे भी कीमतों में कटौती कर सकती है।

Comments are closed.