ललितपुर: ललितपुर में 36 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी और न्योर नाला उफान पर है। वहीं न्योर नाले के बीच 15 घंटे से टापू में फंसे दो महिलाओं समेत 6 लोगों को प्रशासन ने बाहर निकाला है। इसके लिए रेस्क्यू चलाना पड़ा जो सोमवार को सफल हुआ।विकास खण्ड जखौरा के ग्राम पंचायत किसलवास निवासी 35 वर्षीय तुलाराम राजपूत अपनी पत्नि रचना व ससुर इमारत (50) के अलावा गांव का निवासी 30 वर्षीय जाहर राजपूत उसकी पत्नि लक्ष्मी व भाई राकेश लोधी रविवार की दोपहर में गांव से 4 किलोमीटर दूर स्थित न्योर नाले व बेतवा नदी के बीच में स्थित खेतों में फसल, चारा आदि काटने के लिए गए हुए थे। जब वह शाम साढ़े 5 बजे के दरम्यान लौटे तो न्योर नाला 10 फिट ऊपर से पानी बह रहा था। जिस कारण वह लोग बेतवा नदी व नाले के बीच में टापू पर फंस गए।ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दीग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद रात में 9 बजे उपजिलाधिकारी सदर अवेश खां, थानाध्यक्ष जखौरा अशोक कुमार वर्मा सहित तहसीलदार सदर श्याममणि त्रिपाठी व लेखपाल मौके पर पहुंचे। टापू में फंसे किसानों को निकालने के प्रयास शुरू किया गया। रात 12 बजे राजघाट से स्टीमर मंगाया गया। रात में अंधेरा होने के कारण समस्या खड़ी हुई। जिसके बाद रेस्क्यू रोकना पड़ा।उफनते नाले से लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर।रात भर जंगल में रहे ग्रामीण सुबह सात बजे उजाले में स्टीमर पानी मे उतारा गया और टापू पर फंसे सभी को लोगों को सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू अभियान में उपजिलाधिकारी आवेश खान, तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी , ग्राम प्रधान शिशुपाल लोधी सहित थानाध्यक्ष जखौरा अशोक वर्मा व लेखपाल संजीव मिश्रा सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा ।जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि टापू में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उफनाते नालों नदी को पार न करें।

Comments are closed.