चरखी दादरी: चरखी दादरी में लंपी से बचाने के लिए गाय को टीका लगाते चिकत्सक।हरियाणा के चरखी दादरी में लम्पी वायरस के 98 केस सामने आए हैं, जिसमे से 15 रिकवर हो चुके हैं। लम्पी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। जिले में धारा 144 लागू करके पशुओं के आवागमन पर रोक लगाई गई है, वहीं पशु पालन विभाग द्वारा लोगों को लम्पी वायरस के लक्षण व उसके बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।डा. जसवंत सिंह ने बताया कि चरखी दादरी जिले में लम्पी वायरस के 98 केस सामने आए हैं। जिसमे से 15 रिकवर हो चुके हैं। चरखी दादरी जिले में 25 हजार 800 डोज वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है और एक सप्ताह में सभी पशुओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। लम्पी वायरस से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है। लोगों को लम्पी वायरस के लक्षण व उसके बचाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।चरख्मी दादरी में गायों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।इन गांवों में लग चुकी वैक्सीनचरखी दादरी जिले के गांव बतर खेड़ी बौंद कला सातौर समसपुर खातीवास फतेहगढ़ घिकाड़ा सांवड़ सांजरवास इन गांवों में पशुओं को वैक्सीन लग चुकी है जो गांव बचे हुए है उनमें जल्द पशुओं को वैक्सीन लगा दी जाएगीपशुपालक रखे ये सावधानियांडाक्टर जसवंत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी पशु में लम्पी वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह अनुसार उपचार करवाएं और बीमार पशु को अन्य पशुओं से अलग रखें।

Comments are closed.