जयपुर: पुलिस ने आरोपी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।बजाज फाइनेंस कम्पनी द्वारा पॉलिसी पर 15 लाख रुपए का लोन दिखाने वाला साइबर ठग गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी अर्जुन त्यागी को गाजियाबाद यूपी से किया गिरफ्तार। आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी करने की बात को कबूला। साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे के अनुसंधान के लिए रिमांड मांगा है। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांभा ने जानकारी देते हुए बताया कि आलोक गुप्ता ने साइबर थाने में खुद के साथ 3 लाख 37 हजार रुपए की ठगी होने की जानकारी पुलिस को दी थी। इस पर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट को उन खातों पर नजर रखने के लिए कहा जिन खातों में पैसा जाता है। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाईन एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में जा रहे पैसों पर नजर रखी। जिस पर आरोपी को पैसा निकालते हुए गिरफ्तार किया गया।पीड़ित आलोक को दिया लोन देने का झांसापीड़ित आलोक गुप्ता ने बजाज फाइनेंस कम्पनी की पॉलिसी ले रखी है। आरोपी ने बताया कि वह उन पॉलिसी पर बिना ब्याज पर 15लाख रुपए दिलवा सकता है। इस पर पीड़ित ने वह सब किया जो उसे नहीं करना चाहिए। पीड़ित आलोक ने अपने खातों की जानकारी और 15 लाख रुपए का लोन पास कराने के लिए शुरूआत में आरोपी को 3लाख 37हजार रुपए दे दिए। पैसा आरोपी ने मुरादाबाद की दो निजी बैंकों के खातों में डलवाए। पैसा आने पर आरोपी एटीएम से पैसा निकाल लिया करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी अर्जुन त्यागी ने कई लोगों को लालच में लेकर ठगी करना कबूला है।

Comments are closed.