15 To 20 Youths Entered House In Kapurthala Attacked With Sharp Weapons – Amar Ujala Hindi News Live

घर के बाहर हमलावरों को रोकती महिलाएं।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला में नशा तस्करों ने 15 से 20 बदमाशों के साथ घर में घुसकर युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी और दुकान में भी तोड़फोड़ की। घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से भाग गए।
वहीं घटना में घायल हुए युवकों को परिजनों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायलों की पहचान चंचल एवं अनिल निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ के तौर पर हुई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सिटी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लकेर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल चंचल ने बताया कि वीरवार को उसकी बुआ का लड़का उनसे मिलने के लिए आया था। जब वह घर के बाहर गाड़ी पार्क कर रहा था। तभी कुछ युवक वहां पर आ गए। युवकों को लगा कि वह नशा खरीदने के लिए आया है। इस दौरान उनकी वहां पर कहासुनी भी हुई।
चंचल ने आरोप लगाया कि वहीं जब नशा तस्करों को इसका पता चला कि उक्त युवक उन्हें नशा बेचने से रोकने वाले का रिश्तेदार है तो हमलावर हथियारों से साथ उसके घर दुकान में दाखिल हुए और चंचल और उसकी बुआ के लड़के के साथ मारपीट कर उनके घर दुकान व गाड़ियों की तोड़फोड़ कर दी। आरोपी वहां से जाती बार उन्हें धमकियां देते हुए फरार हो गए।
Comments are closed.