156.510 Kg Doda Poppy Seized From Tavera Car, 4 Accused Arrested – Rajasthan News राजस्थान By On Feb 2, 2025 {“_id”:”679f158f61a4eba28c0049e7″,”slug”:”156510-kg-doda-poppy-seized-from-tavera-car-4-accused-arrested-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2585062-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirohi News: टवेरा कार से 156.510 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Digital transformation in social sector: Challenges and… Mar 1, 2025 Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News… Aug 14, 2024 पुलिस गिरफ्त में आरोपी। विस्तार सिरोही जिले की आबूरोड सदर पुलिस ने एक टवेरा कार से 156.510 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों ने डोडा पोस्त से भरी टवेरा कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस से नहीं बच सके। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार, आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम द्वारा गश्त के दौरान लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान किवरली फोरलेन हाईवे से ओर-खडात की ओर जाने वाले रास्ते पर किवरली के समीप फोरलेन हाईवे के किनारे सुनसान जगह पर एक अल्टो कार खड़ी मिली। कार में तीन व्यक्ति बैठे थे। जब पुलिस ने सुनसान जगह पर खड़े रहने का कारण और उनका नाम-पता पूछा तो वे घबराने लगे और टालमटोल करने लगे। इसी दौरान, फोरलेन हाईवे पर पीछे से एक टवेरा कार वहां आई। जैसे ही टवेरा कार का ड्राइवर अल्टो कार के पास आया तो अल्टो कार में बैठे तीनों व्यक्तियों अनिल कुमार पुत्र धुड़ाराम प्रजापत, वांकाराम पुत्र भारताराम देवासी और विष्णु उर्फ भेराराम देवासी सभी निवासी जिला बालोतरा ने मंगलाराम पुत्र बुधाराम जाट को टवेरा कार भगाने का इशारा किया। इस पर टवेरा कार का ड्राइवर कार भगाने लगा। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपनी जीप से पीछा कर कार को रोक लिया। टवेरा कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के कट्टों में 156.510 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इसके बाद पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Source link Like0 Dislike0 23490400cookie-check156.510 Kg Doda Poppy Seized From Tavera Car, 4 Accused Arrested – Rajasthan Newsyes
Comments are closed.