आगर मालवा: आगर जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर स्थित आगर जनपद की ग्राम पंचायत सेमली में इस बार पूरी पंचायत महिलाएं ही चलाएंगी। ग्रामीणों ने ग्राम के विकास के लिए यहां पर महिलाओं को आगे करते हुए पूरे 16 पंच के पदों पर 16 ही महिलाओं के एक-एक नामांकन भरे हैं, जिसके कारण जहां सभी पंच निर्विरोध आ रहे हैं, वहीं यहां सरपंच का पद भी अनारक्षित महिला के लिए है, ऐसे में यहां से जो भी सरपंच बनेगा, वह महिला सरपंच ही रहेगी।हालांकि, अभी नामांकण फॉर्म की जांच और फिर नाम वापसी की तारीख के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन नामांकन जमा करने की तारीख बीत जाने के बाद यह बात तो तय हो गई कि इस पंचायत की बागडोर केवल महिलाएं ही चलाएगी। इस ग्राम पंचायत में सेमली और ग्राम कुंडला आगर गांव आते हैं। सेमली से 10 पंच और 6 पंच कुंडला आगर के हैं। ग्राम पंचायत में कुल 1506 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 774 और महिला मतदाता 732 हैं।यह हैं 16 महिला पंचपंच पद के लिए यहां से सीताबाई, कैलाशबाई, सुगनबाई, रामकन्याबाई, मनोहरबाई, बबीता, देवबाई, गायत्रीबाई, सुगनबाई, गंगाबाई, मांगीबाई, कुंतीबाई, रेशमबाई, सीमाबाई, शकुबाई, जीवनबाई ने अपने-अपने वार्ड से एक एक नामांकन फार्म ही भरा है। जिसके कारण नामांकन फार्म की जांच में सबकुछ सही रहा तो यह समस्त पंच निर्विरोध घोषित हो जाएंगे।महिलाएं आगे बडे़ इसलिए लिया निर्णयग्राम पंचायत के डाॅ. नारायणसिंह बगाना, रवीपुरी, जगदीशपुरी, मेहरबान, मोहनसिंह, केसर सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास के लिए महिलाएं आगे आए इसके लिए इस बार निर्णय लिया कि सभी 16 पंच के पद पर एक एक महिलाओं के फार्म भरवाया जाए और पंच निर्विरोध बने, चूंकि इस बार सरपंच का पद भी अनारक्षित महिला है तो महिला सरपंच के लिए चुनाव में जो जितेगा वह भी महिला सरपंच ही होगी।
यह भी पढ़ें
5609900cookie-check16 पंच पद पर 16 महिलाएं निर्विरोध, सरपंच पद भी महिला के लिए आरक्षित
Comments are closed.