1600 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से पकड़ा, कई राज्यों में तस्करी की वारदात कबूली राजस्थान By Rehnews LTD On Jul 17, 2022 निम्बाहेडा: 104 किलो अवैध गाजा के सप्लायर रवि कुमार को निंबाहेड़ा पुलिस ने विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) से से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी की धरपकड़ के लिए कांस्टेबल रतन सिह, रामकेश, अमित की टीम का गठन कर अभियुक्त रवि कुमार कारोला की तलाश के लिए विशाखापट्टनम रवाना किया गया। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया और थाने लाकर अनुसंधान किया। इस दौरान जब अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान में गांजा भेजना स्वीकार किया। यह भी पढ़ें Indore News: मंडप में दुल्हन की जमकर पिटाई, प्रेमिका बोली… Nov 22, 2024 SC: Eligibility criteria can’t be changed after advertising… Nov 8, 2024 Like0 Dislike0 6846700cookie-check1600 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से पकड़ा, कई राज्यों में तस्करी की वारदात कबूलीyes
Comments are closed.