लुधियाना: भाजपा नेता संदीप कपूर।पंजाब के शहर लुधियाना में स्वाईन फ्लू ने दस्तक दे दी है। पहले कोविड ने लोगों की जान ली और अब स्वाईन फ्लू लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है।स्वाईन फ्लू से भाजपा नेता संदीप कपूर की मौत हो गई। बता दे कि भाजपा नेता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।बीमार होने के कारण संदीप कपूर DMC अस्पताल में पिछले 1 हफ्ते से दाखिल थे। संदीप के जब टेस्ट किए गए तो 17 जून को उन्हें स्वाईन फ्लू होने की पुष्टी डाक्टरों ने की।स्वाईन फ्लू से जिला में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि संदीप को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इस कारण अस्पताल में उन्होंने उपचार दौरान दम तोड़ दिया।स्टेट एपीडिमोलाजिस्ट डा. गगनदीप ग्रोवर ने भाजपा नेता संदीप कपूर की मौत होने की पुष्टी की। बता दे स्वाइन फ्लू वाले मरीज को सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। यह सबसे बड़ा लक्षण है।

Comments are closed.