17 Railway Workers Including Three Officers Of Ratlam Division Honored With Vishisht Rail Seva Award – Madhya Pradesh News

रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों को किया गया सम्मानित
विस्तार
मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान पश्चिम रेलवे चर्चगेट कार्यालय द्वारा 69वां रेल सप्ताह विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का बुधवार को आयोजन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र द्वारा पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों, उत्पादन और निर्माण इकाइयों के कुल 92 अधिकारियों और कर्मचारियों, जिसमें रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों सहित 17 रेल कर्मियों को वर्ष 2024 में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एफिसिएंसी मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.