17 Tola Gold Jewelery And One Lakh Rupees Stolen From House Of Relatives Of Punjab Cm Bhagwant Mann In Sunam – Amar Ujala Hindi News Live

घर पर बिखरा पड़ा सामान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मुख्यंत्री भगवंत मान के रिश्तेदारों के घर चोरों ने डाका डाल दिया। चोर घर से 17 तोले सोने के गहने और एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। सीएम मान के सुनाम के गांव जगतपुरा में रहने वाले रिश्तेदारों के घर यह चोरी की वारदात हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के ननिहाल परिवार (खडियाल) का घर है।
चोरों ने शनिवार-रविवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे और उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर के मालिक व गांव के पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को चोर घर की छत से दाखिल हुए। कमरे में रखी अलमारी तोड़ दी और करीब 17 तोला सोने के गहने और एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। जिस वक्त चोर ने इस घटना को अंजाम दिया घर के सभी सदस्य सोए हुए थे और चोर घर के आंगन का लाइट बल्ब भी उतार कर साथ ले गए।
क्या बोले अधिकारी
मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रतीक जिंदल ने कहा कि पुलिस चोरी की इस घटना को गंभीरता से ले रही है और इसकी गहनता से जांच कर चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.