रायसेन: जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के संबंध में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान करते हुए प्रबंधन किया जाएगा। इसके साथ ही पांच साल तक के बच्चों को होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।कलेक्टर ने कहा कि दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन में मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है ताकि जिले में कोई भी बच्चा छूटे नहीं। मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग के साथ ही फीडबेक भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में 240 दस्तक दलों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा घर-घर जाकर पांच साल तक की आयु के बच्चों में बीमारियों की पहचान, रेफेरल एवं प्रबंधन किया जाएगा। इन दलों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई जाएगी।
यह भी पढ़ें
6832300cookie-check18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा अभियान, कलेक्टर बोले- घर-घर पहुंचाना है ताकि कोई बच्चा छूटे नहीं
Comments are closed.