Mutual Funds: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार में भयानक मंदी के बीच म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस साल फरवरी में मार्केट ने जबरदस्त नुकसान देखा है और इसका सीधा असर म्यूचुअल फंड्स पर भी पड़ा है। फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 18 प्रतिशत तक का नेगेटिव रिटर्न दिया है। साल के दूसरे महीने में 563 में 517 फंड्स ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान सिर्फ 30 फंड्स ने ही निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। यहां हम उन 5 म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बारे में जानेंगे, जिन्होंने फरवरी में सबसे ज्यादा नुकसान कराया है।
HDFC Defence Fund
एचडीएफसी डिफेंस फंड इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। एचडीएफसी के इस फंड ने निवेशकों को फरवरी में 18.41 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
LIC MF Small Cap Fund
एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड ने इस दौरान निवेशकों को 16.30 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है और ये इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
Kotak Infra & Eco Reform Fund
फरवरी में सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले फंड्स की लिस्ट में कोटक इंफ्रा एंड इको रिफॉर्म फंड तीसरे स्थान पर है। इसने निवेशकों को 16.05 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Invesco India Infrastructure Fund
इंवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने फरवरी में अपने निवेशकों को 16.02 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है। ये इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।
LIC MF Infra Fund
एलआईसी एमएफ इंफ्रा फंड इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। इस म्यूचुअल फंड ने फरवरी में अपने निवेशकों को 15.56 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
फरवरी 2025 में लाल निशान में रहने वाले बाकी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को 0.15 प्रतिशत से लेकर 14.93 प्रतिशत तक का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं दूसरी ओर, फायदे में रहने वाले फंड्स ने फरवरी में अपने निवेशकों को 0.59 प्रतिशत से लेकर 27.41 प्रतिशत तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
Comments are closed.