19 फिल्म फेयर, 4 नेशनल, पद्मश्री और पद्मभूषण अवॉर्ड भी नहीं रोक पाए विरोध की आंधी, अब क्यों इस सुपरस्टार के जल रहे पुतले?

कमल हासन
साउथ सुपरस्टार कमल हासन बीते कुछ दिनों से विरोध की आंधी झेल रहे हैं। कर्नाटक में कुछ जगहों पर उनके पुतले जलाए जा रहे हैं और जमकर विरोध हो रहा है। इस पूरे विरोध की वजह कमल हासन का वो बयान है जो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के मौके पर चेन्नई में दिया था। इस बयान में कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से ही हुआ है। कमल हासन की ये बात कुछ प्रो कन्नड़ ग्रुप्स को पसंद नहीं आई और इसका विरोध शुरू हो गया। अपने करियर में 19 फिल्म फेयर, 4 नेशनल और 2 पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके कमल हासन को भी विरोध किसी तीर की तरह चुभा और माफी मांगने से इंकार कर दिया। कुछ लोगों ने कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ के बैन की भी मांग की है। इसके बाद भी कमल हासन अपने बयान पर कायम हैं और माफी मांगने से साफ इंकार कर रहे हैं।
क्यों जल रहे कमल हासन के पुतले?
कमल हासन कुछ दिन पहले अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां कमल हासन के साथ कन्नड़ सिनेमा के फेमस एक्टर शिवा राजकुमार भी मौजूद थे। कमल हासन से पहले शिवा राजकुमार ने स्टेज पर आकर अपनी बात रखी। जिसमें शिवा राजकुमार ने कहा कि वे तमिल भाषा को अपना मानते हैं क्योंकि उनका परिवार तमिल में रहा है और यहीं उनका जन्म हुआ था। शिवा के इस भाषाण के बाद कमल हासन स्टेज पर आए और उन्होंने दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच समानता और सद्भाव को बनाए रखने के लिए कहा कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से ही हुआ है। इसीलिए बेशक परिवार का हिस्सा हैं। लेकिन कमल हासन का ये बयान प्रो कन्नड़ ग्रुप्स को पसंद नहीं आया और विरोध पर उतर आए। इतना ही नहीं कर्नाटक की कई दिग्गज हस्तियों ने भी उनके बयान का विरोध किया और माफी मांगने की बात कही। लेकिन कमल हासन ने भी माफी मांगने से इंकार कर दिया।
साउथ सुपरस्टार्स भी भाषाई विरोध से परे नहीं
साउथ सिनेमा की दुनिया के सितारों की बात की जाएगी तो 2 नाम जरूर सामने आएंगे। एक तो रजनीकांत और दूसरे हैं कमल हासन। साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपने करियर में अब तक कई ऐसी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं जो किसी भी कलाकार के लिए सपने से कम नहीं हैं। 19 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स जीत चुके कमल हासन 2 पद्म पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कमल हासन ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी और गोल्ड मैडल हासिल किया था। इसके साथ ही बतौर हीरो भी कई सुपरहिट फिल्में दीं और एक शानदार कोरियोग्राफर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। इतना ही नहीं कमल हासन बेहतरीन एक्टर के साथ शानदार डायरेक्टर भी हैं और फिल्में भी बना चुके हैं। कमल हासन 1994 में सबसे मंहगे एक्टर भी हुआ करते थे। लेकिन साउथ सुपरस्टार होने के बाद कमल हासन भाषाई विरोध की नदी को नहीं लांघ पाए हैं। विरोध के बाद कमल हासन अपने बयान पर अड़े हैं और माफी मांगने को तैयार नहीं है।
अपकमिंग फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा असर?
2 जून को कमल हासन के बयान पर कर्नाटक हाईकोर्ट में दी गई याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने कमल हासन को माफी न मांगने के लेकर फटकार लगाई और कर्नाटक में फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यहां तक कहा कि दोनों राज्यों का बंटवारा भाषाई आधार पर हुआ था। लोग जल, जमीन और भाषा को लेकर काफी सजग रहते हैं। कमल हासन ने किस आधार पर ये बयान दिया है। उन्हें लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि कोर्ट के इस बयान के बाद भी कमल हासन ने माफी नहीं मांगी है। वहीं कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून यानी कल शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में भाषा पर दिए बयान को लेकर कमल हासन की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म कर्नाटक में रिलीज हो पाती है या नहीं। अगर फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं होती है तो निश्चित है कि इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिल सकता है।

Comments are closed.