सीकर: डेमो पिक।घर से खेत पर गई 17 साल की नाबालिग कई घंटे बीत जाने के बाद भी घर पर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन कुछ पता नही चल पाया। मामले में परिजनों ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया है।नाबालिग के पिता ने पाटन थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी 17 साल की बेटी जो B.A. फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। वह 16 जून को सुबह 10:00 बजे के करीब घर से किसी काम के लिए खेत पर गई हुई थी। काफी घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी। तो परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन नाबालिग का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद जब नाबालिग की मां ने रात के समय अलमारी खोलकर देखी। तो उन्हें एक मोबाइल पड़ा मिला। मोबाइल से कुछ नंबरों पर कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत की हुई थी। मामले में थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नाबालिग की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.