2 बजे तक 53.4 प्रतिशत मतदान, 16716 मतदाताओं में से 8925 ने डाला वोट, सबसे अधिक बूथ नंबर 2 में 73.54 प्रतिशत वोटिंग
रोहतक: मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए जाते हुए मतदाताहरियाणा के जिला रोहतक में महम नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 2 बजे तक 16716 मतदाताओं में से 8925 मतदाताओं ने वोटिंग की, जो कुल मतों का 53.4 प्रतिशत है। मतदान के दौरान उम्मीदवार भी मतदाताओं से वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं।बूथ नंबर — कुल वोट – पोलिंग — पोलिंग प्रतिशत 1 — 700 – 463 — 66.14 2 — 635 – 467 — 73.54 3 — 700 – 340 — 48.57 4 — 684 – 268 — 39.18 5 — 936 – 448 — 47.86 6 — 1051- 540 — 51.38 7 — 838 – 282 — 33.65 8 — 993 – 367 — 36.96 9 — 700 – 260 — 37.14 10 — 698 – 310 — 44.41 11 — 1163- 528 — 45.4 12 — 1086- 434 — 39.96 13 — 985 – 407 — 41.32 14 — 1180- 507 — 42.97 15 — 700 – 307 — 43.86 16 — 590 – 282 — 47.8 17 — 1159- 571 — 49.27 18 — 924 – 486 — 52.6 19 — 994 – 648 — 65.19मतदान करने के लिए लाइन में लगे मतदातामतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग हो या जवान सभी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बूथों पर एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स लगाए गए हैं। प्रशासन ने भी लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आह्वान किया है। वहीं उम्मीदवार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।बुजुर्ग महिला को मतदान के लिए लेकर जाते हुए एनसीसी कैडेट्ससुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम 6 तक चलेगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पहले ही कर ली गई थी। पोलिंग पार्टियों ने पहले बूथ पर पहुंचकर सुबह मोक पोल प्रक्रिया करवाई।मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसमहम नगर पालिका चुनाव मैदान में कुल 65 उम्मीदवार हैं, जिनके भविष्य का फैसला 16 हजार 716 मतदाता करेंगे। चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में से 11 ने प्रधानी पद का दावा ठोका है। वहीं 54 उम्मीदवार नगर पालिका के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए मैदान में हैं।मतदान केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों ने बनाए बूथपुलिस के स्तर पर भी नाकेबंदी की है। ताकि सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके। चुनाव को देखते हुए आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सात स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।महिला को मतदान के लिए लेकर जाते हुए एनसीसी कैडेट्समहम नगर पालिका प्रधान पद की उम्मीदवारक्र. संख्याप्रत्याशी का नामपार्टी1मीना देवीभाजपा-जजपा गठबंधन2.रवीनाआम आदमी पार्टी3.क्रांति पूनियाजन सेवक मंच (बलराज कुंडू)4.अमरजीत कौरनिर्दलीय5.भारतीनिर्दलीय6.कौशल्यानिर्दलीय7.आशानिर्दलीय8.अंजूनिर्दलीय9.पूनमनिर्दलीय10.निधिनिर्दलीय11.सीमानिर्दलीय

Comments are closed.