चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। दलेर ने कबूतरबाजी केस में मिली 2 साल कैद के खिलाफ अपील की है। दलेर ने हाईकोर्ट ने सजा रद्द करने की मांग की है। इस वक्त दलेर पटियाला सेंट्रल जेल में हैं। जहां वह रोड रेज केस में एक साल कैद काट रहे पूर्व क्रिकेटर कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के साथ एक ही बैरक में बंद हैं।सेशन कोर्ट के सजा बरकरार रखने के बाद दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर पटियाला जेल ले जाती पुलिस।2003 में दर्ज हुआ था केसदलेर मेहंदी पहले शो करने विदेशों में जाते थे। इसी दौरान आरोप लगा कि उनकी टीम के साथ 10 लोगों को अवैध तरीके से मेंबर बनाकर अमेरिका पहुंचाया गया। जिसके एवज में रुपए लिए गए। इसे कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी करार देकर 2003 में दलेर के भाई शमशेर सिंह पर केस दर्ज हुआ। जांच के दौरान इसमें दलेर मेहंदी को भी नामजद कर लिया गया।ट्रायल कोर्ट ने दी सजा, सेशन कोर्ट ने बहाल रखीइस मामले में 2018 में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 साल कैद की सजा सुना दी। इसके खिलाफ दलेर ने पटियाला सेशन कोर्ट में अपील कर दी। 5 दिन पहले पटियाला की सेशन कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। जिसके बाद दलेर को गिरफ्तार कर सजा काटने पटियाला जेल भेज दिया गया।जेल में मुंशी का काम कर रहे दलेरदलेर मेहंदी को पटियाला जेल में नवजोत सिद्धू वाली बैरक में रखा हुआ है। जहां उन्हें जेल मुंशी का काम सौंपा गया है। जेल कर्मचारी रोजाना उन्हें रजिस्टर देंगे, जिनका काम कर वह वापस लौटाएंगे। सिद्धू की तरह वह भी बैरक के अंदर से ही काम करेंगे।
यह भी पढ़ें
6937800cookie-check2 साल कैद की सजा के खिलाफ अपील; पटियाला जेल में सिद्धू के साथ बंद
Comments are closed.