मंदसौर: मंदसौर जिले में अच्छी बारिश का अब भी इंतजार है इस बार मानसून देरी से आया इसके बाद भी जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है । गुरुवार की रात अच्छी बारिश हुई लेकिन शुक्रवार और शनिवार दिन भर बदल छाए रहे लेकिन शाम तक बारिश नहीं हुई । बारिश की खेंच से किसान चिंतित है । इस बार अधिकांश किसानों ने कम बारिश में ही बोवनी कर दी तो वहीं कई किसान अब भी अच्छी बारिश के इंतजार में है । जिले में अब तक 5.57 इंच औसत बारिश हुई है । जिले में खंड का दौर भी जारी है । इस बार अधिक वर्षा गरोठ 332 मिमि और शामगढ 223 में तो सबसे कम भावगढ़ क्षेत्र में 69 मिमि दर्ज की गई है ।अबतक मंदसौर 157.0, सीतामऊ- 141.6, सुवासरा- 113.6, गरोठ 332.0, भानपुरा 115.4, मल्हारगढ़ 87.0, धुंधडका 82.0, शामगढ़ 223.5 संजीत 129.0 कयामपुर 106.5 भावगढ़ 69.6 मि.मी है।

Comments are closed.