विदिशा: विदिशा में बच्चियों की कम उम्र में विवाह करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही बाल विवाह के दो मामले लटेरी में सामने आए। जानकारी मिलने पर महिला बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाह को रूकवाया।जिले की लटेरी में दो बाल विवाह की सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन टीम, लाडो अभियान प्रभारी और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और लटेरी पुलिस ने टीम बनाई गई, तब टीम बाल विवाह के स्थान पर पहुंचे और वहां बालिका के परिजनों से मिले और बालिका के विवाह के संबंध में बात की।बालिकाओं के परिजनों ने बालिकाओं के नकली दस्तावेज बनवाए, जिसमें बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण दर्शाई गई। टीम ने बालिकाओं की उम्र संबंधी दस्तावेजों की सही से जांच की गई। जिसमें बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई तब टीम ने एक पंचनामा तैयार किया गया। जिसमें परिजनों ने लिखवाया गया कि बालिका का विवाह 18 वर्ष के बाद करेंगे, इसके साथ ही टीम दोनों बच्चियों को लेकर विदिशा लेकर आई।

Comments are closed.