2.5 Crore Rupees Given To Order Two Baler Machines Supplier Neither Returned The Money Nor Delivered It – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कपूरथला के एक कारोबारी द्वारा दो बेलर मशीन मंगवाने के मामले में दो करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद थाना सिटी कपूरथला में आरोपी एजेंसी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई गुरशरण सिंह ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी दीपक कुमार वासी आदर्श नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने तथा उसकी पत्नी ने दो बेलर चकोरिया कंपनी की मशीनों का आर्डर दिया था। इसकी एजेंसी राजीव कुमार पुत्र संपूर्ण सिंह वासी गांव फाबड़ा होशियारपुर के पास है। एक मशीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है।
उन्होंने एजेंसी मालिक राजीव कुमार को दो मशीनों की सप्लाई करने का कॉन्ट्रेक्ट दिया था और बैंक से लोन करवाने के बाद उसको एडवांस में 2 करोड़ 65 लाख रुपये उसके खाते में भेजे थे। एजेंसी मालिक राजीव कुमार ने मशीने तीन महीने में सप्लाई करने का करार किया था लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी उसने मशीन सप्लाई नहीं की।
पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि राजीव कुमार से कई बार मशीने सप्लाई करने का आग्रह किया गया लेकिन उसने अभी तक मशीनें सप्लाई नहीं की। जब उन्होंने राजीव से एडवांस दी गई रकम वापस देने की बात कही तो वह उनसे दुर्वयवहार करने लगा और धमकी भी देने लगा। जांच अधिकारी एएसआई गुरशरण सिंह ने बताया कि दीपक कुमार की शिकायत पर आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Comments are closed.