कटनी जिले में स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा माधवनगर थाना क्षेत्र में थाने के बाहर हुआ, जहां ढलान अधिक होने के कारण ऑटो नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।
पुलिस के अनुसार, ऑटो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डीपीएस स्कूल से बच्चों को छोड़ने जा रही थी। जब वह पुलिस कॉलोनी से बाहर निकल रही थी, तभी माधवनगर थाने के सामने अचानक पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जबकि अन्य बच्चों को डायल 100 की मदद से उनके घर रवाना किया गया। हादसे के समय ऑटो में कुल 10 बच्चे सवार थे। इनमें से 4 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पढ़ें: कलेक्टर ने निकाला प्रतिबंधात्मक आदेश, तालाब व जलभराव वाले स्थानों पर जाना प्रतिबंधित
ऑटो में सवार अनुश्री खरे ने बताया कि हम लोग पुलिस कॉलोनी से निकल रहे थे, तभी गाड़ी का क्लच खराब हो गया। गाड़ी अचानक तेज हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। उस वक्त ऑटो में 9 लोग सवार थे, जिनमें से एक दीदी और एक छोटे बच्चे को चोट आई। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई है।
माधवनगर टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि “हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ऑटो को रास्ते से हटवाया गया और चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। हादसे में पुलिस कॉलोनी के दो बच्चों को भी चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच जारी है।”

Comments are closed.