झज्जर: जिले में शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने सड़क जाम की। हालांकि 20 मिनट बाद ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं को समझाकर सड़क खुलवा दी। युवाओं ने अपनी मांगों का पत्र अधिकारियों को सौंपा है।बड़ी संख्या में झज्जर में खुड्डन मोड पर युवा जाम लगाने पहुंचे थे। यहां से युवा कुलाना मोड की तरफ रवाना हो गए। युवाओं के सड़क जाम करने की सूचना के बाद एएसपी भारती डबास और नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाकर जाम खुलवा दिया। युवाओं ने अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।सरकार की मंशा ठीक नहींप्रदर्शन करने वाले युवाओं ने कहा कि सरकार की मंशा बिल्कुल भी ठीक नहीं है। सैनिकों को भी अब ठेके पर लेना बिल्कुल गलत है। 4 साल के बाद मात्र 25 प्रतिशत युवाओं को ही फौज में रखा जाएगा। बचे हुए 75 प्रतिशत युवाओं के सामने आगे जाकर रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।युवाओं ने कहा कि अगर सेना को भी तोड़ दिया तो आगे उन्हें गुलाम होने से कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि 3 साल में सरकार ने सेना में कोई भर्ती नहीं निकाली और ऊपर से ये ठेका प्रथा वाली योजना ले आई। भर्ती नहीं होने से हजारों की संख्या में युवा ओवरएज हो चुके हैं। युवा पहले ही मानसिक रूप से परेशान थे और अब सरकार का यह फैसला निराशाजनक है।युवाओं ने कहा कि 20 जून को भारत बंद पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। किसी भी तरह से सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। आर्मी भर्ती से जुड़ी जो परीक्षाएं रद्द की गई है, उन्हें तुरंत बहाल करना चाहिए।

Comments are closed.