20% Syllabus Will Change In Himachal Pradesh Schools Scert Will Make Amendments – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल के स्कूलों में 20 फीसदी पाठ्यक्रम बदलेगा। नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, हिमाचल की संस्कृति, वेशभूषा, इतिहास के विषय अनुपूरक पुस्तकों में शामिल किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक का सिलेबस रिवाइज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एससीईआरटी पाठ्यक्रम में संशोधन करेगा। 80 फीसदी सिलेबस पहले की तरह एनसीईआरटी का ही स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति को लेकर पाठ शामिल किए जा रहे हैं। आज के बदलते दौर में प्रदेश की संस्कृ़ति की जानकारी देना भी जरूरी हो गया है।

Comments are closed.