200 Flats Of This Building Will Be Auctioned In Agra Pwd Will Prepare Evaluation Report – Amar Ujala Hindi News Live

निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घर खरीदारों का बकाया नहीं चुकाने पर मैसर्स निखिल होम्स एसोसिएट्स का चमरौली स्थित निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट नीलाम होगा। नीलामी के लिए प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से अपार्टमेंट में बने चार टावरों का तल और फ्लैट के अनुसार मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी है।
निखिल होम्स एसोसिएट्स के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल पर घर खरीदारों का 16 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। खरीदारों ने भूसपंदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में शिकायत दर्ज कराई थी। रेरा ने जिलाधिकारी को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के माध्यम से बिल्डर से वसूली के आदेश दिए। तीन साल बाद भी प्रशासन रिकवरी नहीं कर सका।
जुलाई 2023 में प्रशासन ने निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट में करीब 200 फ्लैट कुर्क किए थे। कुर्की के बावजूद बिल्डर ने बकाया नहीं चुकाया। फर्म में हमनाम जीजा-साले डायरेक्टर हैं। दिसंबर 2023 में साले शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र किशन लाल और फरवरी 2024 में जीजा शैलेंद्र अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अदालत से जमानत पर दोनों रिहा हुए।

Comments are closed.